डूबे छात्र का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
लालगंज, मीरजापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां राजापुर ग्राम पंचायत के कलवारी दादर निवासी 14 वर्षीय किशोर इमरान चिल्ह थाना क्षेत्र के शिवाला घाट पर गंगा में नहाते समय डूब गया। वह अपने मदरसे के दो छात्रों को बुलाने गया था, जो कहीं घूमने निकल गए थे। जब इमरान दोनों छात्रों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था, तभी वह गहरे पानी में डूब गया।
मौके पर मौजूद छात्रों ने इमरान के डूबने की खबर मौलवी को दी, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोर की मदद से तलाश शुरू की। हालांकि, सफलता नहीं मिली। शुक्रवार की भोर में मछुआरे के जाल में किशोर का शव फंसा मिला, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद जब इमरान का शव घर पहुंचा, तो स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा गई है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“