समाजवादी पार्टी की पीडीए जन पंचायत 16 जुलाई को
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार और प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल के निर्देश पर मिर्जापुर जिले में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी
यह कार्यक्रम 16 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे 397, मझवां विधानसभा क्षेत्र के लोकेश्वर नाथ मंदिर चकेसर से गोपालपुर रोड पर आयोजित होगा। इस जन पंचायत में जोन और सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारी मझवां विधानसभा क्षेत्र के मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक और संचालन
कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव श्री दामोदर प्रसाद मौर्य जी हैं और कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष श्री झल्लू यादव जी करेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना और पार्टी की मजबूती के लिए लोगों को एकजुट करना है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
