आम आदमी पार्टी ने मिर्जापुर में हर घर संपर्क अभियान की शुरुआत की
आम आदमी पार्टी मिर्जापुर ने हर घर संपर्क अभियान के तहत जिले के संगठन सृजन की विशाल बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह और मिर्जापुर के संगठन प्रभारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित की गई।
नई जिम्मेदारियां
बैठक में मिर्जापुर संगठन को मजबूत करने के लिए दिनेश चौबे दिनकर को जिला महामंत्री संगठन और रमाशंकर साहू को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा राजेश कुमार साहू को जिला सचिव मिर्जापुर बनाया गया।
हर घर संपर्क अभियान
पार्टी के जिला प्रभारी मनीष गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी बुनियादी मुद्दों को लेकर राजनीति करती है। उन्होंने मिर्जापुर जिला संगठन को निर्देश दिया कि विधानसभा, ब्लाक और नगर स्तर पर जनता के बीच जाकर हर घर संपर्क अभियान को सफल बनाने का कार्य करें।
आंदोलन की तैयारी
संगठन प्रभारी सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती ताकत उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से शुरू होगी और विधानसभा चुनाव की जीत पर समाप्त होगी। उन्होंने 2 अगस्त को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूल बचाओ अभियान के तहत विशाल प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
