जबरन जमीन कब्ज़ा करने व महिला का वीडियो बनाने पर युवती पहुंची मांगने न्याय
मिर्जापुर। आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को थाना विंध्याचल के गैपुरा विजयपुर की युवती गैपुरा चौकी पर पहुंचकर बताया कि गांव के ही तारकेश्वर व मुकुंदलाल द्वारा उसकी जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा था जिससे कल तहसील दिवस पर शिकायती पत्र दिया गया जिसपर एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र द्वारा तत्काल मौके पर पुलिस भेजकर कार्य रुकवा दिया गया।
महिला ने बताया कि विपक्षी जिससे क्षुब्ध होकर भद्दी भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी दे रहा है, महिला ने बताया कि आज सुबह जब वह घर कि सफाई कर रही थी तो मुकुंदलाल द्वारा धमकी दिया गया महिला घर में नहाने चली गई तो मुकुंदलाल के द्वारा गोपनीयता भंग करने के दृष्टिगत अपने छत से उसकी वीडियो बनाने लगा। महिला ने विरोध किया तथा पुलिस बुलाने की बात कही तो युवक ने कहा कि हम लोग पुलिस से नहीं डरते है तुम्हे जहा जाना हो जाओजिसको बुलाना हो बुला लो।
युवती ने गैपुरा चौकी पर शिकायती पत्र देते हुए जिले के उच्च अधिकारीयों से अपनी जान माल कि सुरक्षा कि गुहार लगाई है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
