राष्ट्रीय पावर वेट लिफ्टिंग में गोल्ड व ब्रांज मेडल विजेता सलोनी का हुआ सम्मान
नरायनपुर (मिर्जापुर) कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड एवं ब्रांज मेडल विजेता सलोनी को शनिवार दिन में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.सत्यप्रकाश सिंह एवं महिला रोग विशेषज्ञ डा. रिंकी सिंह ने अंगवस्त्रम,बूके, स्मृति चिन्ह व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए डा.रिंकी सिंह ने कहा कि समाज में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया जाना अति आवश्यक है।महिला को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया जाना चाहिए ।अगर परिवार का सहयोग मिले तो लड़कियां भी देश व समाज का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहेगी।
डा.सत्यप्रकाश सिंह ने वेट लिफ्टर सलोनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।इसके पूर्व द्वय चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से सलोनी को अंगवस्त्रम,बूके से सम्मानित किया।साथ ही प्रोत्साहन राशि भेंट भेंट किया।
इस दौरान स्वामी रमेश सिंह, दिल्ली के पावर लिफ्टिंग कोच पप्पू की पत्नी ज्योति , पुत्री राधिका,सुरेश भारती,प्रधान मालती देवी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“