करंट की चपेट में आया किसान गंभीर रूप से झुलसा
मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा गांव में मंगलवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से किसान झुलस गया परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।
लूसा गांव निवासी 44 वर्षीय किसान पंडा ने सिंचाई के लिए खेत के पास बिजली का केबल फैलाया था मंगलवार की दोपहर पंडा खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहा था खेत मे ट्रैक्टर को जाने के लिए रास्ते मे जमीन पर फैलाये गए बिजली के केबिल को हाथ से उठा रहा था इसी दौरान कटा हुआ केबल हाथ में छू गया वह करंट की चपेट में आ गया झुलसकर जमीन पर गिर कर तड़पने लगा खेत में काम कर रहे मजदूर दौड़कर पास में पहुंचे और पंडा को जमीन से उठाकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचे हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
