राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया
नरायनपुर ( मिर्जापुर) कांग्रेस जनों ने रविवार को पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर के पास स्टाल लगाकर प्यासों को ठंडा शर्बत पिलाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल का जन्मदिन मनाया।
आयोजक तुलसीदास गुप्ता ने बताया कि भीषण तपीस व गर्मी को देखते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस जनों ने उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया।
मौके पर आये जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने भी राहगीरों,वाहन चालकों को ठंडा शर्बत पिलाया। उपस्थित कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान तुलसीदास गुप्ता,गुलाब चन्द्र पाण्डेय,विद्याधर पटेल,बृजेश द्विवेदी,गिरीश श्रीवास्तव,इस्तियाक अंसारी,कल्लू खां,सूर्यभान पटेल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “