मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा: डंफर और ट्रक की भिड़ंत में चालक की मौत
मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी अंतर्गत नैढी कठारी ओवर ब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रविवार सुबह करीब 5 बजे एक डंफर चालक ने अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। इस हादसे में डंफर चालक राजू प्रसाद (26 वर्ष) पुत्र रामसकल निवासी गयासपुर थाना अदलहाट की मौके पर ही मौत हो गई। राजू मध्य प्रदेश से डंफर लेकर औराई जा रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कटर मशीन की मदद से डंफर के केबिन में फंसे चालक के शव को निकाला। मृतक के जीजा जिजा रामसजीवन ने बरौधा चौकी पर लिखित सूचना दी और पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी इंचार्ज बरौधा हरिकेश सिंह ने बताया कि खड़े ट्रक में डंफर की टक्कर से चालक की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ¹।v
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“v