आई0जी0आर0एस0 जन सुनवाई एवं सी0एम0 हेल्पलाइन पर प्राप्त संदर्भो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल का प्रदेश में प्रथम स्थान
- कमिश्नर ने कहा कि यह अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम
मीरजापुर । आई0जी0आर0 जन सुनवाई एवं सी0एम0 हेल्पलाइन में प्राप्त संदर्भो की मार्किंग/अग्रसारण एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
आई0जी0आर0एस0 एवं सी0एम0 हेल्पलाइन के संदर्भो का शासन स्तर पर रैकिंग समीक्षा में कुल 120 पूर्णांक में से 100 प्राप्तांक प्राप्त कर 83.33 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम रैंक/स्थान प्राप्त हुआ हैं।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्री बालकृष्ण त्रिपाठी ने सभी मण्डलीय/जनपदी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर में आई0जी0आर0एस0 जनसुनवाई एवं सी0एम0 हेल्पलाईन पोर्टल पर पर प्राप्त संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान/रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि हमारे समस्त मण्डलीय अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
उन्होंने सभी मण्डलीय व इससे जुड़े जपनदीय अधिकारियों को इस अनुपम उपलब्धि के लिए हृदय से बधाई देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी आपके परिश्रम एवं समर्पण से हमारा मण्डल आगे भी इसी प्रकार सफलता के शिखर को प्राप्त करता रहेगा।
उन्होंने पुनः इस उपलब्धी के लिए बहुत बधाई दी तथा कहा कि आपका सभी का परिश्रम एवं प्रयास हमारे मण्डल के लिए हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“