मड़िहान : बीआरसी कार्यालय पर समर कैंप का हुआ समापन, बांटा गया प्रशस्तिपत्र
मड़िहान मिर्जापुर विकासखंड पटेहरा कला के मड़िहान कस्बा स्थित बीआरसी कार्यालय पर 64 विद्यालयों पर आयोजित समर कैंप का मंगलवार को समापन किया गया खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय ने समर कैम्प का समापन करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 विद्यालय के शिक्षामित्र व अनुदेशकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके सराहनीय कार्यों की प्रसंशा की इस मौके पर अध्यापक,भानु प्रताप मौर्य,हरदेव यादव,मुकेश लाल गौतम,दिलीप कुमार,शिक्षामित्र व अनुदेशक प्रियंका सिंह,ममता सोनकर,रामनरेश अजय यादव मौजूद रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“