राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में मंगलवार की रात लगभग आठ बजे दादी के दाह संस्कार करने जा रहा 38 वर्षीय नाती गश खाकर गिरा हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परीजन अस्पताल से शव लेकर घर गए किया दाहसंस्कार।
थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी 38 वर्षीय राकेश की 90 वर्षीय वृद्ध दादी का मंगलवार को लगभग तीन बजे देहांत हो गया घर के सभी लोग वृद्ध दादी के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे घर से जैसे ही निकलने वाले थे अचानक राकेश गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा आनन फानन में परिजन राकेश को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुचे जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने राकेश को मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परिजन शव को सीएचसी राजगढ़ से लेकर घर चले गए एक ही परिवार दो मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक राकेश को दो पुत्री तथा एक पुत्र है सभी अविवाहित है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“