भाजपा सरकार की अमृत योजना फेल, अमृत सरोवर भी सूखे
- सपा ने प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को चेताया
मिर्जापुर। अमृत सरोवर भरने, अमृत पेयजल योजना का पाईप ठीक करने, हर घर नल को क्रियान्वित करने व सूखे तालाबों को जलमग्न करने आदि मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सूखें तालाबों, सूखे हैण्डपम्प, सूखे नलों के पास खड़े होकर बाल्टी व सुराही के साथ बसुही, खजुरी, हलिया, छानबे आदि जगह जगह प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को चेताने का काम किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा भाजपा सरकार की हर योजना फेल है। अमृत सरोवर तालाब सूख गये है। हैण्डपम्प में पानी नही आ रहा है। नलों की भी यही हाल है। अधिकांश हैण्डपम्पों की मरम्मत की आवश्यकता है। जिले का प्रशासन इस पर ध्यान नही दिया तो आमजनता के अलावा पशु पक्षी भी बेहाल हो गये है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि सरकार की महात्वाकांक्षी योजना अमृत योजना फेल है। जगह जगह पाईप लाईन टूटी पड़ी है। सरकार को दिन में भी नींद आ रही है। कहा कि जल्द से जल्द तालाबों को भरा जाये।
जगह जगह हुये प्रदर्शन मंे विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद, मुकुन्द यादव, आफताब आलम, सेवालाल, महाजन मुसहर, सुब्बालाल, लालता, अवधराज, श्यामकली, राजकुमारी, श्यामलाल, धीरज, दिलीप शर्मा, संग्राम बिन्द, रामा देवी, जानकी देवी, संतोष शर्मा, जुम्मन खान, राकेश यादव, कासिम अली, अमरेश पटेल, बबलू आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“