लौरिया नदी में डूबने से 55 वर्षीय वृद्ध चरवाहे की हुई मौत
मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम लौरिया गांव में शुक्रवार की दोपहर नदी में मवेशियों को नहलाने गए 55 वर्षीय चरवाहे की डूबने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस नदी से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
दाढ़ीराम लौरियां गांव निवासी 55 वर्षीय हरिशंकर तिवारी मवेशियों को पानी पिलाने नदी की तरफ गए थे पानी पिलाने के बाद नदी के अंदर मवेशियों को नहला रहे थे उसी वक्त वह नदी में डूब गए शाम पांच बजे तक घर वापस नही लौटे तो परिजन चिंतित होने लगे इसी बीच नदी के किनारे जूता कपड़ा पड़ा था कुछ देर बाद परिजन नदी के किनारे पहुंच गए नदी के किनारे जूता कपड़ा पड़ा देख अनहोनी की आशंका बस गांव के लोगों को बुलाने के बाद नदी में खोजबीन करने लगे घंटों मशक्कत करने पर हरिशंकर का शव नदी के अंदर पाया गया बाहर निकालने के बाद मड़िहान पुलिस को सूचना दी
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी मौत की खबर लगते घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध की नदी में डूबकर मौत हुई है
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“