लालगंज में सूखे कुएं में गिरने से युवक की मौत
मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत उत्तर देवरी गांव में एक युवक की सूखे कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मल्लु पुत्र स्वर्गीय डंगर के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
मृतक मल्लु अपनी बकरियों के पास सोए थे और रात में लघुशंका के लिए जा रहे थे, तभी घर के पास स्थित सूखे कुएं में गिर गए। परिजनों को जानकारी होने पर उन्होंने युवक को कुएं से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस कार्रवाई
लहंगपुर पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों का रोना-पीटना
मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चार पुत्र और तीन पुत्री हैं, जिनमें से कुछ की शादी हो चुकी है। परिजनों का रोना-पीटना जारी है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“