कृष्णानंद हैहयवंशी, अभिषेक साहू एवं शुभम गुप्ता को रक्तदान गौरव सम्मान 2025
रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के उपलक्ष्य में आगामी छः जुलाई को दिया जाएगा सम्मान
मीरजापुर, जेएमजे-एक अपील के अंतर्गत आगामी छः जुलाई को स्वर्गीय जैहिंद शुक्ल जी के पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले रक्तदाता गोष्ठी एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वयं सेवको को रक्तदान गौरव सम्मान दिया जाएगा।
जेएमजे-एक अपील के संयोजक शिव कुमार शुक्ल ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इस सम्मान की घोषणा करते हुए बताया कि रक्तदान करना बहुत ही कठिन कार्य है पर लोगों को रक्तदान के लिए उत्प्रेरित कर उनसे रक्तदान करवाना और भी अधिक कठिन कार्य है और मिर्जापुर के कई ऐसी संस्थाएं और उनसे जुड़े लोग सक्रिय हैं जो रक्तदान के लिए सर्वाधिक कठिन इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। ये रक्तदान गौरव सम्मान ऐसे ही लोगों को देने का निर्णय किया गया है और ये प्रति वर्ष स्वर्गीय जैहिंद शुक्ल जी के पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष ये सम्मान विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी, राबिन हुड आर्मी के अभिषेक साहू एवं श्री साईं परिवार सेवा समिति के शुभम गुप्ता को उनके योगदान को देखते हुए दिया जाएगा।
उन्होंने ये भी बताया कि आगे के वर्षों के लिए इन तीनों ही रक्तदान योद्धाओं के नेतृत्व में एक पैनल बनाया जाएगा और वही पैनल सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति का निर्णय करेगी जो इस सम्मान का हकदार होगा।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“