अवैध रूप से बालू लाद रहे ट्रैक्टर को खनन अधिकारी ने पकड़ा
छानबे। क्षेत्र के नंदनी चौकी के समीप जोप गंगा घाट पर एक ट्रैक्टर अवैध तरीके से ट्राली में बालू लद रहा था। जिसको मौके पर खनन अधिकारी ने पकड़ लिया।
इसके बाद एसडीएम सदर गुलाबचंद, नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त मौर्य, गैपूरा चौकी इंचार्ज दयाशंकर सिंह, हल्का प्रभारी गणेश पांडे के साथ बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल मौजूद रही।
एसडीएम गुलाबचंद द्वारा बताया गया कि यह ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू खनन कर रहा था। जिसको पकड़ लिया गया है। आगे की करवाई की जा रही है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“