योगा से गंभीर बीमारी को दिया जा सकता है मात
- भाजपा मंडल अध्यक्ष ने फीता काटकर योग सप्ताह का किया शुभारंभ
कछवां। आदर्श नगर पंचायत स्थित श्री रामलीला मैदान पर रविवार को योग सप्ताह की शुरुआत की गई। आगामी 21 जून को होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शासन के निर्देशानुसार रविवार से योग सप्ताह का शुरुआत किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा कछवां मंडल अध्यक्ष पवन उपाध्याय ने फीता काटकर किया। वही श्री रामलीला समिति कछवां व सभासदों की देखरेख में रामलीला मैदान में विगत 21 मई 2025 से ही विशेष योग माह शिविर का आयोजन सुबह 5 बजे से होता आ रहा है। इसमें बड़ी संख्या में नगर के लोग हिस्सा भी ले रहे हैं। “करें योग, रहें निरोग” और “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के स्लोगन संदेश के साथ आयोजित योग कार्यक्रम में करीब 50 लोग नित्य कर्म के पश्चात सुबह भाग ले रहे हैं। मौजूद जनता के साथ रविवार को भाजपा मंडल कछवां के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह योग सप्ताह 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन सुबह रामलीला मैदान पर योग का आयोजन किया जा रहा है।
कछवां श्री रामलीला समिति के महामंत्री राकेश उपाध्याय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व एक सप्ताह का योग महोत्सव मनाया जा रहा है। एक सप्ताह सभी लोग एक व्यापक स्तर पर योग करने जा रहे हैं। रामलीला मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम में कछवां के जनप्रतिनिधि, आमजन मिलकर योग कर रहे हैं। वही समाजसेवी प्रदीप सिंह ने कहा कि योग सप्ताह की शुरुआत बेहद जरूरी है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। प्रतिदिन योग करने से हमसभी गंभीर से गंभीर बीमारी को मात दे सकते है। योग पुरातन और सनातन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को योग से जोड़ा है। पीएम की प्रेरणा से पूरा देश अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुआ है।
उल्लेखनीय है कि हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन न सिर्फ योग के महत्व को समझने का मौका है, बल्कि अपनी स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक नया कदम बढ़ाने का संकल्प लेने का अवसर भी है।
इस अवसर पर सभासद शेखर उपाध्याय, लालजी उर्फ बिल्ला, संतोष केसरी, अजय सेठ, अख्तर हाशमी, महात्मा निषाद, अंजनी मोदनवाल, शशिकांत उपाध्याय, शिवम मोदनवाल, सुरेश मास्टर, डॉक्टर सुदर्शन कुमार व प्रशिक्षक अमरजीत पटेल के साथ पचासों लोग मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“