विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के संयोजन में कृष्णा हास्पिटल एवं ब्लड बैंक में लगाया गया था शिविर
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 21 रक्तयोद्धाओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया।
मिर्जापुर जहां लोग अपने सगो के लिए भी खून देने से भागते हैं, बहानेबाजी करते हैं, जनपद के कुछ रक्तयोद्धा नियमित रूप से रक्तदान कर गैरों के शरीर में भी अपना खून बहाने की ज़िद पाल बैठे हैं। ये रक्तयोद्धा बिना ये सोचे कि उनके द्वारा दिया गया खून किसके शरीर में जाएगा तीन महीने का समय काल पुरा होते ही ये सोचकर रक्तदान करते हैं कि उनका ये प्रयास चार जिंदगियां बचाएगा।
इसी कड़ी में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान के क्षेत्र में जनपद की अग्रणी संस्था विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शहर के मिशन कम्पाउन्ड स्थित कृष्णा हास्पिटल एवं ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। देर रात तक चले शिविर में 21 रक्तयोद्धाओं ने रक्तदान कर लोगों को पैगाम दिया कि हमारा लहू किसी के भी शरीर में बहने के लिए तैयार है।
रक्तदान करने वालों में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी सहित आलोक कुमार, दीपक सिंह, अक्षय वर्मा,चाहत वर्मा, प्रियांश जायसवाल, उत्कर्ष शर्मा, संजय विश्वकर्मा, रितेश ऊमर, सत्यम वर्मा, यश कसेरा, हर्षित वर्मा, बृजेश, अक्षत गुप्ता,निखिल पटवा, गोविंदा, गोपाल, वैभव सिंह,आकाश तिवारी, रुद्रेश कुमार, अभिनव बरनवाल इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।
शिविर के दौरान विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने वाले इन युवाओं का जोश उन्हें शक्ति देता है लेकिन अभी ऐसे युवाओं की बहुत कमी है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है “हर घर ब्लड डोनर” और जिस दिन ये लक्ष्य प्राप्त हो गया यकीन मानिए मिर्जापुर के ब्लड बैंकों से कोई भी मरीज बिना किसी रक्तदान के ब्लड प्राप्त कर सकेगा।
कृष्णा ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सुनील सिंह ने कहा कि लोगों को रक्तदान के प्रति मन में बैठी दुर्भावना दूर कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक रक्तदान के द्वारा रक्तदाता न सिर्फ चार मरीजों की जिंदगी बचाता है साथ ही वो स्वयं को भी कई रोगो से दूर करता है।
विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं जेएमजे-एक अपील के संयोजक शिव कुमार शुक्ल ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक होना ही होगा क्योंकि खून बनाने की कोई फैक्टरी अभी तो नही बन पाई है और मरीजों के ब्लड की जरूरत को रक्तदान द्वारा ही पुरा किया जा सकता है।
रक्तदान के दौरान कृष्णा हास्पिटल एवं ब्लड बैंक के अधिष्ठाता एवं विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक डॉ सी बी जायसवाल, शशांक गुप्ता, अक्षत गुप्ता, शिवा हैहयवंशी, आकाश तिवारी, हर्षित कसेरा, एलटी राजीव सिंह, प्रशांत सिंह, अनिल कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“