दो दिवसीय जिला स्तरीय जलज परियोजना के तहत नाविक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन
भारतीय वन्य जीव संस्थान, पर्यावरण मंत्रालय के तत्वाधान में नमामि गंगे की जलज परियोजना के तहत आज दो दिवसीय जिला स्तरीय नाविक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन जिला पंचायत सभागार में हुआ। उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री विशाल कुमार मुख्य विकास अधिकारी, विशिष्ट अतिथि श्री सौरव गवन, परियोजना वैज्ञानिक, श्री अरबिन्द राज मिश्रा, जिला वन अधिकारी तथा श्री पुरनलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य विभाग की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से हुआ। इस कार्यशाला में 2 दिन मीरजापुर के 8 ब्लाक से 125 नाविक को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को गंगा नदी में मिलने वाली जलीय जीवों के बारे में तथा संकट काल में उनको बचाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जलज सफारी के दौरान दुर्घटना से बचाव के लिए प्रतिभागियों को FIRST AID तथा SDRF द्वारा DISASTER MANAGEMENT में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। मीरजापुर में अभी 8 जलज सफारी चल रही जिनको उद्घाटन सत्र में लाईफ जैकेट तथा प्राथमिक उपचार किट भी वितरीत की गयी।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“