आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गाय की मौत,
पशुपालक ने की मुआवजे की मांग की
लालगंज थाना क्षेत्र के रेही गांव में गुरुवार दोपहर बाद 3:30 बजे गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बांस के पेड़ के नीचे बंधी पशु पालक की एक गाय की मौत हो गई। पशुपालक रामढनग पुत्र स्वर्गीय बंधु ने पीआरबी पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना पशु चिकित्सक और क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी।
गाय की मौत से पशुपालक को भारी नुकसान
पशुपालक रामढनग ने बताया कि गाय दो-तीन दिन में बच्चा देने वाली थी, और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पशुपालक ने तहसील प्रशासन से दैवीय आपदा से मुआवजे की मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस
पीआरबी पुलिस जितेंद्र सक्सेना मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल और पशु चिकित्सक को सूचित किया। पशुपालक को उम्मीद है कि तहसील प्रशासन से उन्हें उचित मुआवजा मिलेगा।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“