लालगंज में बिजली संकट: इंसुलेटर की खराबी से दर्जनों गांवों में बाधित हुई विद्युत सप्लाई
मीरजापुर के लालगंज क्षेत्र में लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांवों की विद्युत सप्लाई बीती रात से बाधित हो गई है। इसकी वजह से गंगहराकलां, गंगहरा खुर्द, लहंगपुर, रेही, मझियार, बामी, फटाहवा, धसड़ा, बिरतीया, पटेल नगर, राजापुर, चितांग, इस्लामपुर, कोल्हुआ, तेंदुआ कलां, तेंदुआ खुर्द, रामपुर मड़वा, पगार, इस्लामपुर, मस्तर, तुरकहां जैसे गांवों की विद्युत सप्लाई आए दिन खराब रहती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लालीमाटी से लहंगपुर तक नई विद्युतीकरण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे थोड़ी सी बरसात या हवा चलने पर विद्युत सप्लाई 12 से 36 घंटे तक बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि लाली माटी से लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र तक के इंसुलेटर बदल दिए जाएं।
बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि बीती रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से इंसुलेटर पंचर हो गए थे, जिस पर काम चल रहा है और शाम तक विद्युत सप्लाई मिलने की संभावना है ¹.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“