विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में रक्तदाताओं का किया गया सम्मान मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हाल में किया गया समारोह
मिर्जापुर, 20 जून 2025 14 जून को पड़ने वाले विश्व रक्त दाता दिवस के उपलक्ष्य में आज मेडिकल कॉलेज लेक्चर हाल में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जी थी लेकिन किन्ही अन्य कारणों से वो नही आ पाई और फ़ोन के माध्यम से सभी रक्तवीर योद्धाओं एवं रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं को शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके अनुमति से माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव कुमार सिंह जी द्वारा सभी रक्तदाताओं एवं रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में सर्वाधिक रक्तदान कराने वाले संस्थाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर रहे श्री साईं परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता एवं उनकी टीम, द्वितीय स्थान पर अमर उजाला फाउंडेशन एवं तृतीय स्थान रॉबिन हुड आर्मी से शिवम् जायसवाल एवं उनकी रहे । इनके साथ ही साथ रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय अन्य संस्थाओं जिसमें विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट से कृष्णानंद, लिनेश क्लब आर्या से अध्यक्ष वंदना राय एवं शिम्पल साध, शिवाय फाउंडेशन से अरुण दुबे, उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन से जिलाध्यक्ष गोकुल अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद से राज माहेश्वरी, कमला मेमोरियल,धौरुपुर से गायत्री यादव, मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर दुर्गेश सिंह, के,बी कॉलेज से रत्नेश मिश्रा, जेएमजे-एक अपील से शिव शुक्ला सहित रोटरी क्लब मिर्जापुर, रोटरी क्लब विंध्याचल, इंटरनल ग्रेश ट्रस्ट, समग्र मानवाधिकार, विंध्य गुरुकुल कालेज आफ फार्मेसी, बीएचयू बरकछा एन एन एस यूनिट, ओके मोटर्स, दवा विक्रेता समिति, लेख पाल संघ के साथ ही व्यक्तिगत रक्तदाता राहुल जैन को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर विनोद कोनॉजिया, हिमांशु कसेरा, आशीष अधिकारी, लवकुश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रविन्द्र पाल सिंह, अभिषेक साहू, गोवर्धन दास, आशीष यादव भी उपस्थित रहे।
सभी रक्त दाताओं व संस्थाओं को मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक के
जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता एवं काउंसलर माला सिंह ने आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे ही रक्तदान के क्षेत्र में कार्य होता रहेगा।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“