पुलिस लाइन में ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन।
पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विशेष अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित योग दिवस को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के उपस्थिति में योग महोत्सव की तरह मनाया गया।
इस अवसर पर योग गुरु राष्ट्रीय योगासन जज योगी ज्वाला सिंह ने आलाकमान के अधिकारियों संग आए हुए सभी महिला एवं पुरुष आरक्षियों को योग प्रोटोकॉल के साथ साथ योग विशेष अभ्यास कराते हुए उन्हें सूक्ष्म व्यायाम के साथ-साथ बैठकर करने वाले आसन एवं खड़े होकर करने वाले आसनों का अभ्यास करते हुए सुखासन सिद्धासन पद्मासन वज्रासन भद्रासन मंडूकासन उष्ट्रासन शासकाशन चक्कीचालन के साथ-साथ ताड़ासन और कोणासन त्रिकोणासन पादहस्तासन , वह प्राणायाम संबंधी विशेष अभ्यास में भस्त्रिका कपालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि भारतीय ऋषियों की अनमोल धरोहर योग आज हर एक व्यक्ति की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है ,योग से हर मनुष्य अपना शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बना सकता है और साथ ही साथ जीवन स्वस्थ सकुशल और प्रसन्न में एवं निरोग रह सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के समापन के बाद पुलिस अधीक्षक ने आए हुए योग गुरु का अंगवस्त्रम के साथ उपहार भेंट करते हुए उनकी पूरी टीम का स्वागत एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर योग गुरुओं में युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण आर्य राजलक्ष्मी साहिल संध्या यादव व योगासन खिलाड़ी अदिति मौर्य के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी एसपी सिटी सीओ सिटी , आर आई के साथ-साथ अन्य अधिकारी संग आदि लोगों ने योग अभ्यास किया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“