मिर्जापुर नारघाट में शिक्षकों संग बाल योगियों ने मनाया योग उत्सव।
नगर के नारघाट स्थित जेसी बाल मंदिर स्कूल में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन मिर्जापुर की तरफ से आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं संग नन्हे-नन्हे बाल योगियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को योग उत्सव की तरह मनाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु ज्वाला सिंह ने पावन वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ कराते हुए योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी , कार्यक्रम में आए हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को योग का अभ्यास कराते हुए योग गुरु ज्वाला सिंह ने कहा कि ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास करते हुए आप सभी एक संकल्प भी ले , की योग को हम बाकी बचे 364 दिन भी करेंगे और अपने जीवन को पूर्ण रूप से स्वस्थ निरोग और समृद्ध बनाएंगे , तभी जीवन सार्थक होगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती कमला देवी जौहरी ने कहा कि जीवन में पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग ही एकमात्र साधन है दूसरा कोई उपाय नहीं।
और जिसने अपने जीवन में योग को आत्मसात कर लिया उसका जीवन नशा से व्यसन से एवं रोगों से मुक्त हो जाएगा , एवं वही जीवन की वास्तविकताओं से परिचित होकर जीवन में आनंद की अनुभूति करेगा।
इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण आर्य ने कहा कि जीरो बैलेंस से अगर हर रोगों का निवारण करना है, तो उसे योग की इस विद्या को स्वीकार करना होगा एवं प्रतिदिन 1 घंटे यो प्राणायाम का अभ्यास कर हर तरीके के रोग एवं बीमारियों से छुटकारा पा सकता है।
इस अवसर पर राज्य एवं देश स्तर पर जनपद का मान और गौरव बढ़ाने वाले नन्हे नन्हे बाल योगिनियों में राजलक्ष्मी साहिल संध्या यादव अदिति मौर्य ने कठिन कठिन आसनों का अभ्यास कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया
इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज अमित श्रीवास्तव श्रीमती प्रेम घई किरन अग्रवाल सिंपल गुप्ता अरुण संध्या श्रीमती नीलिमा अग्रवाल आयुष श्रीमती रचना संध्या सोनी आदि लोगों ने योग योग अभ्यास किया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“