विन्ध्याचल, वायरल वीडियों : पुलिस पर लगाए गये आरोप असत्य एवं निराधार पाये गये
थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों का संज्ञान लेकर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जाँच की गयी तो पुलिस पर लगाए गये आरोप असत्य एवं निराधार पाये गये । थाना विन्ध्याचल पुलिस को आज सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त कल्लू सोनी द्वारा वाहनों की पार्किंग हेतु निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा अवैध रूप लिया जा रहा है । जिसपर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा गया । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त कल्लू सोनी के विरूद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“