श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट का चुवाव संपन्न अमरेश मिश्र अध्यक्ष संतोष उमर महामंत्री बने
मिर्जापुर। श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट की चुनावी बैठक श्री पंचमुखी महादेव मंदिर के सत्संग हॉल में संपन्न हुआ। बैठक में अमित श्री नेत चुनाव अधिकारी निवर्तमान अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष अमरेश मिश्र वरिष्ठ पत्रकार एवं महामंत्री संतोष कुमार उमर पत्रकार बनाए गए अध्यक्ष एवं महामंत्री ने संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष के लिए रविंद्र कुमार गुप्ता के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका सभी ने एक मत से समर्थन किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेश मिश्र एवं महामंत्री संतोष ऊमर ने कहाकि कमेटी द्वारा आयोजित विजयादशमी का मेला जो मिर्जापुर की शान है जिसे पूर्वांचल प्रसिद्ध मेला कहा जाता है उसकी गरिमा को प्रदेश स्तर का बनाने का प्रयास किया जाएगा,जिसमे सभी का सहयोग इसके लिए अपेक्षित है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री का लोगो ने स्वागत किया और नई जिम्मेदारी सौंपी गई।नव निर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री एक हफ्ते में कमेटी के अन्य सभी पधाधिकारी का चयन कर पूरे कमेटी गठन कर लिस्ट तैयार करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से अक्षयवर नाथ केशरवानी, विपिन कुमार, राधेश्याम गुप्ता, सतीश सर्राफ,आकाश दुबे, हनुमान अग्रवाल ,प्रदीप गुप्ता ,गायत्री यादव, भरत लाल,अलंकार जायसवाल,भावना बरनवाल, राजीव शुक्ला, समर चंद,दीपक मिश्रा, विनय पांडे,प्रदीप गुप्ता सहित आदि मौजूद रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“