रथयात्रा की तैयारी करने में जुटे भक्तगण
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में विगत कई वर्षों से श्री जगन्नाथ भगवान जी की रथयात्रा शंकर लाल बृजेश कुमार के नेतृत्व में होता चला आ रहा है। जोकि इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएं जाने वाले श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा की तैयारीयां शुरू कर दी गई है। वही रथयात्रा पर्व के अवसर पर कछवां नगर में आगामी 27 जुन, शुक्रवार को शाम 5 बजे से भगवान जगन्नाथ जी को रथ पर विराजमान कर नगर में रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर भक्तों की ओर से तैयारीयां युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है। यह कार्यक्रम शंकर लाल बृजेश कुमार के सौजन्य से विगत वर्षों से कराया जा रहा है। भगवान जगन्नाथ जी के रथ को क्षेत्रवासियों द्वारा बुच्चून साहू के शिवाला से मंगरवारी वार्ड स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर ले आकर साफ सफाई, धुलाई के साथ मरम्मत कार्य के पश्चात रंगाई, पुताई कर तैयार कराया जा रहा है। इस दौरान बृजेश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, चन्दन गुप्ता, उमेश केशरी, शैलेन्द्र उमर, मोनू, अजय ,गणेश, हर्षित गुप्ता, अनिल यादव, विठ्ठल आदि लोग रथयात्रा की तैयारीयां करने में जोरों से जुटे रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“