चील्ह। महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के चेंबूर थाना क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय प्रेमिका बीते शनिवार को चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने 15 वर्षीय नाबालिक प्रेमी के घर पहुंची। जिसकी सूचना नाबालिक प्रेमी के परिवार वालों ने चील्ह पुलिस को दी चील्ह पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को इसकी सूचना दी।
बताया जाता है कि चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक प्रेमी महाराष्ट्र के चेंबूर थाना क्षेत्र के एक कंपनी में काम करता था जिसके बगल रह रही नाबालिक प्रेमिका से उसका प्रेम संबंध हो गया एक वर्ष तक प्रेम संबंध चलने के बाद प्रेमी महाराष्ट्र से अपने गांव चील्ह थाना क्षेत्र में आ गया तथा प्रेमिका का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।
प्रेमिका ने इंस्टाग्राम पर लोकेशन निकाल कर बीते शनिवार को प्रेमी के घर पहुंच गई। उधर प्रेमिका के पिता ने चेंबूर थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया जिस पर मंगलवार को उप निरीक्षक शंकर यादव, महिला कांस्टेबल जयश्री धनकर महाराष्ट्र पुलिस चील्ह थाना क्षेत्र के प्रेमी के घर चील्ह पुलिस के साथ पहुंची नाबालिक प्रेमिका को सकुशल बरामद कर मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई। प्रभारी थाना अध्यक्ष बद्री प्रसाद सरोज ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस नाबालिक प्रेमिका को अपने साथ ले गई।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“