मड़िहान : महिला आयोग का निरीक्षण: राजगढ़ सीएचसी में महिलाओं के अधिकारों की जांच
मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पति द्वारा जबरन गर्भपात कराए जाने से पीड़ित युवती से बात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया ड़िता से बातचीत करते हुए पति द्वारा जबरन गर्भपात कराए जाने से पीड़ित युवती से अकेले कमरे में लगभग आधा घंटे बात कर मामले की जानकारी ली पीड़िता ने बताया कि पति व चिकित्सक के विरुद्ध राजगढ़ थाने पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई महिला आयोग की सदस्य ने सीएचसी राजगढ़ के सभागार में प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत सभी डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ बैठक की सभी को यूनिफॉर्म और नेम प्लेट के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पवन कुमार कश्यप को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी राजगढ़ के आसपास खोले गए निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी में कार्य करने वाले कर्मचारी और डॉक्टर प्रशिक्षित हैं या अप्रशिक्षित, इसकी जांच कर जिले पर रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई करें अस्पताल के अंदर महिलाओं के लिए शासन से मिल रही सुविधाओं की जांच करते हुए प्रसव कक्ष, महिला प्रसव वार्ड, दवा वितरण, टीकाकरण, व नसबंदी के दौरान महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजगढ़ के निजी अस्पतालों में तीन लोगों का भ्रूण परीक्षण किए जाने की शिकायत मिली है जिसकी जांच कर अंकुश लगाने के लिए चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि कुछ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निजी अस्पताल संचालकों से मिलीभगत कर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाया जाए इस मौके पर महिला थाना निरीक्षक भानुप्रिया, राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पवन कश्यप, डॉ. संतलाल, डॉ. अनूप सिंह, फार्मासिस्ट नीरज चतुर्वेदी, पंकज शुक्ला व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“