मड़िहान : सोमवार को राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल उक्त गांव निवासी युवक की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गयी परिजनों की सूचना पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
ददरा गांव निवासी 32 वर्षीय संतोष ट्रक चालक था सोमवार को ददरा बाजार में ट्रक खराब होने पर संतोष ट्रक नीचे उतर कर ट्रक को देख रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज गति से अज्ञात वाहन ने संतोष को टक्कर मार दिया लहुलूहान हाल में परीजन सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराये जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिए जहां इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था पुत्र की मौत से घर में कोहराम मच गया इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“