चंदेल दड़िया में लटकते बिजली के तार से हादसे का खतरा, ग्रामीणों में दहशत
- कई बार शिकायत के बाद भी विभाग मौन, बारिश में करंट फैलने की आशंका
चील्ह। चंदेल दड़िया गांव में बिजली विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। गांव की मुख्य सड़क पर कई जगहों पर 11 हजार वोल्टेज की लाइन के तार खुले में लटक रहे हैं, जबकि कुछ बिजली के खंभे जमीन की ओर झुक चुके हैं। इन जर्जर तारों और झुके पोलों से ही बिजली आपूर्ति जारी है, जिससे ग्रामीणों की जान हर वक्त खतरे में है।
ग्रामीणों के अनुसार यह समस्या कोई नई नहीं है, वर्षों से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है, लेकिन बिजली विभाग और प्रशासन ने आज तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। बरसात के मौसम में खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि पानी के संपर्क में आने पर करंट फैलने की संभावना अधिक हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक कई बार बच्चे और मवेशी बाल-बाल बचे हैं।
स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार ने बताया, “हमने कई बार बिजली विभाग और प्रशासन को इसकी शिकायत दी, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला, कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हुआ।” ग्रामीणों में विभाग की निष्क्रियता को लेकर रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों की अपील है कि जिला प्रशासन मामले की गंभीरता को समझे और तत्काल लटकते तारों और झुके खंभों को ठीक करवाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“