गुप्त नवरात्र पर विंध्यधाम में उमड़ी भीड़
गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन माँ विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जयकारों से पूरा विंध्यधाम गूंज उठा। श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए कतारों में लगे रहे।
इस अवसर पर एसडीएम सदर गुलाब चंद ने मंदिर परिसर और कॉरिडोर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा, सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े हर बिंदु पर ध्यान दिया।
गंगा घाटों पर भी पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी गई है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“