मिर्जापुर पुलिस की बड़ी सफलता, 16 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किए गए
मिर्जापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत कोतवाली कटरा पुलिस और साइबर सेल ने इन मोबाइल फोनों को बरामद किया है।
बरामद मोबाइल फोनों के विवरण
- बरामद मोबाइल फोनों में वन प्लस, सैमसंग, वीवो, रेडमी, आईक्यू, ओप्पो और रियलमी जैसी प्रमुख कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं।
- इन मोबाइल फोनों को दिल्ली, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किया गया है।
मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द
बरामद मोबाइल फोनों को क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में मोबाइल स्वामियों को वितरित किया गया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी मोबाइल धारक काफी संतुष्ट और खुश दिखे।
पुलिस टीम की भूमिका
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अजीत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर और आरक्षी इरफान अंसारी साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर शामिल थे।
साइबर अपराध के प्रति जागरूकता
मोबाइल फोन गायब होने की दशा में थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने के उपरांत CEIR पोर्टल पर शिकायत करें। साइबर अपराध के प्रति जागरूकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर ऑनलाइन शिकायत करें या (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क पर पहुंचकर लिखित शिकायत करें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“