सकुशल संपन्न हुआ रथ यात्रा का पर्व, रथ खींचने को भक्तों में मची रही होड़
कछवां। के आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में रथयात्रा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार की देर शाम मंगरवारी वार्ड स्थित श्री राम जानकी मंदिर से भगवान जगन्नाथ जी की आकर्षक प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर शंकर लाल और बृजेश कुमार के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ जी, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण किया।
रथ को राम जानकी मंदिर से भक्तों द्वारा खींचकर थाने तिराहे तक ले जाया गया, जहां से पुनः वापस नगर भ्रमण करते हुए बुच्चुन साव के शिवाला स्थित हनुमान मंदिर पर विराजमान बजरंगबली से परम्परानुसार भेंट कराया गया। इसके बाद पुनः रथ को खींचकर वापस मंगरवारी वार्ड स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर खड़ा कर रथयात्रा का समापन किया गया। इस दौरान रथ को खींचने की भक्तों में होड़ मची रही और जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इलाहाबाद बैंक तिराहा से हनुमत विद्यालय तक मेला भी लगा रहा, जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की और आनंद उठाया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कछवां पवन उपाध्याय और मझवां आकाश सिंह, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय, कछवां व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता समेत भारी संख्या में भाजपा नेता और भक्तगण मौजूद रहे। सभी ने भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा में शामिल होकर भक्ति और आनंद का अनुभव किया।शंकरलाल, बृजेश गुप्ता, गोपाल जी, जितेंद्र, उमेश केसरी और अन्य लोगों ने भी रथयात्रा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भगवान जगन्नाथ जी की कृपा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा। वही सुरक्षा दृष्टिगत क्षेत्राधिकार सदर अमर बहादुर के साथ थाना प्रभारी अमरजीत चौहान, कस्बा इंचार्ज पुनीत गुप्ता समेत भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल भी तैनात रही।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“