चील्ह थाने में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन
चील्ह, मिर्जापुर। थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादियों की समस्याओं को सुना गया समाधान दिवस की अध्यक्षता ए डी एम नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से की।
समाधान दिवस में कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं किया गया अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, आपसी झगड़ों और राजस्व से संबंधित रही। जहां पर ए डी एम नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के टीम को निर्देशित किया कि जिनके निस्तारण नहीं हुआ है मौके पर जाकर उनके कार्यों का निस्तारण करें इस मौके पर बद्री प्रसाद सरोज सब इंस्पेक्टर, कुर्बान अली, टेडवा इंचार्ज सुनील कुमार ,कानूनगो दुखीराम लेखपाल बेबी विश्वकर्मा ,लेखपाल वंदना शुक्ला, लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव आदि बहुत से राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रही।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“