चील्ह । प्रदूषित पानी से गांव में फैल रहा डायरिया
चील्ह । विकासखंड कोन क्षेत्र के लखनपुर गांव में ओवरहेड टैंक से नल द्वारा सप्लाई प्रदूषित पानी से गांव में डायरिया फैल गया था जिससे दर्जनों लोग प्रभावित हुए तथा एक आदमी हौसला प्रसाद यादव की मौत हो गई।
बताया जाता है कि प्रदूषित जल से फैला डायरिया के कारण जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओवर हेड टैंक की सप्लाई शुक्रवार से ही बंद कर दिया तथा लखनपुर गांव में टैंकर से लोगों को जल की आपूर्ति की जा रही है। इसके बावजूद भी डायरिया से पीड़ित 11 मरीज का अस्पतालों पर इलाज चल रहा है।
एसीएमओ डॉक्टर बीके चौधरी ने बताया की लखनपुर गांव में कुल 33 मरीज डायरिया से गंभीर रूप से बीमार थे जिसमें से 23 का इलाज किया गया और सभी लोग घर पर मौजूद हैं स्वस्थ हैं तथा अभी भी परी7 पुत्री धर्मराज विश्वकर्मा, इंद्रावती 80 पत्नी फूलचंद गौड़, रंजना यादव 19 पुत्री मृतक हौसला प्रसाद यादव ,उषा यादव 24 पुत्री मृतक हौसला प्रसाद यादव ,अल्फा 4 पुत्री वसीम, निशा यादव 14 पुत्री कलंदर यादव ,हीरालाल यादव 38 पुत्र प्यारे लाल यादव, शहजादे 50 पुत्र मुख्तार, अरबाज 16 पुत्र शहजादे का मंडली चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जबकि रेशमा यादव 15 पुत्री संतोष कुमार ,पिंकी यादव 15 पुत्री बबलू का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चील्ह पर चल रहा है। उन्होंने बताया की गांव में क्लोरीन की टेबलेट घर-घर दिया जा रहा है जो एक क्लोरीन की टेबलेट 15 लीटर पानी में डालकर पीने की सलाह दिया गया है तथा ओआरएस भी घर-घर वितरित किया जा चुका है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“