भगवान जगन्नाथ का भंडारा 29 जून को
मिर्जापुर। नगर के गजिया टोला, नारघाट स्थित श्री ठाकुर राम कुमार मंदिर में जगन्नाथ रथयात्रा के उपरांत विशेष पूजन अर्चन एवं भंडारा का आयोजन 29 जून रविवार को किया गया है।
भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलदाऊ की विशेष पूजा, विष्णु सहस्त्र नाम जप यज्ञ किया जायेगा। दोपहर 12 बजे भगवान को भोग अर्पित कर भंडारा आरम्भ होगा, जिसमें चावल, कढ़ी, खीर एवं अन्य खाद्य पदार्थों का भोग लगाया जायेगा।
सायंकाल 5 बजे तक भंडारा चलेगा।उक्त जानकारी ठाकुर रामकुमार मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री राकेश कुमार ने दी हैं
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“