मड़िहान : ग्राम प्रधान पति को किसान परिवार की महिलाओं ने चप्पल से पीटा, विडियो वायरल
मड़िहान थाना क्षेत्र के विकासखंड राजगढ़ के अटारी गांव में किसान के खेत में चकरोड निर्माण करा रहे प्रधान पति को किसान परिवार की महिलाओं ने चप्पलों से पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल मचा हड़कंप।
शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अटारी गांव निवासी सरजू सिंह,धनेश्वर, रमेश, मुन्ना, प्रदीप,ओमकार
ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था कि खेत में बोई गई धान की फसल पर ग्राम प्रधान पति द्वारा चकरोड निर्माण के लिए मिट्टी फेकवा दिया है जब कि चकरोड कहीं और है बताया कि बगल के काश्तकार द्वारा चकरोड को खेत में मिला कर कब्जा कर लिया गया है विवाद बढ़ने की आशंका है जिस पर संपूर्ण समाधान दिवस पर मौजूद अधिकारियों द्वारा जांच के लिए टीम गठित कर दिया था इसी बीच प्रधान पति द्वारा शनिवार की शाम मजदूरों को लगाकर मिट्टी फिकवाया जाने लगा जिसपर किसान परिवार की महिलाएं उत्तेजित होकर प्रधान पति को चप्पलों से पीटने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया फिलहाल टुडे मिर्जापुर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन वायरल वीडियो में प्रधान पति भागते नजर आ रहे हैं वहीं ग्राम प्रधान पति ने बताया कि गांव में कच्चे मार्ग के निर्माण के लिए क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा 2 जून व 24 जून को नापी की गई थी लेखपाल के नापी के बाद मनरेगा से 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था लेकिन किसान परिवार की महिलाओं ने उन पर हमला बोल दिया इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पता चला है जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“