कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसडीएम
- मोहर्रम और कावड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक
कछवां। थाना परिसर में रविवार को मुहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम सदर गुलाब चन्द व सीओ अमर बहादुर ने सभी से आडामी त्योहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाने का अपील किया। साथ ही, उन्होंने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मुहर्रम के जुलूस और कांवड़ यात्रा के समय को अलग-अलग निर्धारित करने का निर्णय लिया गया, ताकि दोनों त्योहारों के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। पुलिस ने सभी से अपील किया कि वे कोई नई परंपरा शुरू न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। कानून अपने हाथ लेने वालों के उपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई समस्या होती है, तो लोग पुलिस को सूचित कर सकते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइटिंग, पेयजल, शौचालय और बुनियादी मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। मुहर्रम जुलूसों में सुरक्षा और संवाद की प्राथमिकता होनी चाहिए। डीजे, ताजिया की ऊंचाई निर्धारित मानकों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखना है। इस अवसर पर थानाप्रभारी अमरजीत चौहान, कछवां चौकी प्रभारी पुनीत गुप्ता, सभासद अरशद जमाल, लालजी उर्फ बिल्ला, शेखर उपाध्याय समेत सुरेश, बंसी भारती व दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“