एसडीएम ने संभाला नगर पंचायत कछवां के ईओ का अतिरिक्त प्रभार
कछवां। आदर्श नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सोनल जैन का पिछले दिनों रानीपुर झांसी स्थानांतरण होने के बाद रिक्त पड़े पद का अतिरिक्त प्रभार अपर उप जिलाधिकारी सदर, सौम्या मिश्रा (आईएएस) ने संभाला। उनकी नियुक्ति से प्रशासनिक कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है। वही पूर्व चेयरमैन अजय कुमार उपाध्याय ने बीते शनिवार को जनपदीय शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से कछवां नगर पंचायत में रिक्त पड़े अधिशासी अधिकारी के पद का जिक्र किया था जिसपे जिलाधिकारी ने जल्द किसी को अतिरिक्त प्रभार देने की बात कही थी।
जिसके पश्चात जिलाधिकारी ने अपर उप जिलाधिकारी सौम्या मिश्रा को नगर का कमान संभालने के लिए तैनात किया। वही मंगलवार को नगर पंचायत कछवां कार्यालय पहुंची सौम्या मिश्रा ने अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए ने कहा कि पद संभालने का मतलब है किसी संगठन या विभाग के प्रशासनिक और कार्यकारी कार्यों का नेतृत्व करना। यह पद संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने, नीतियों को लागू करने और दिन-प्रतिदिन के कार्यों का प्रबंधन करने के लिए महत्वपूर्ण है।
एक अधिशासी अधिकारी का पद एक चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत भूमिका है जो संगठन के विकास और सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देती है। ईओ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने के पश्चात पूर्व चेयरमैन अजय कुमार उपाध्याय, चेयरमैन मिताली जायसवाल, कछवां व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनंद गुप्ता व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन नगर अध्यक्ष अजय सेठ ने मां विंध्यवासिनी का छायाचित्र देकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, सभासद पवन मोदनवाल, नेहा चौबे, ज्योति चौरसिया, कोऑपरेटिव डायरेक्टर अंजनी मोदनवाल, आशीष मिश्रा, अवधेश जायसवाल आदि नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“