योगी सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की निर्णय के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन
प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय छात्र एवं शिक्षक विरोधी आम आदमी पार्टी सरकार कि तानाशाही निर्णय को सफल नहीं होने देगी, सुनील कुमार पांडे एडवोकेट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश
मधुशाला खोलकर पाठशाला बंद करने की राजनीति को चलने नहीं देंगे, प्रोफेसर बी सिंह जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी मिर्जापुर
2 जुलाई 2025 मिर्जापुर, योगी सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट एवं मिर्जापुर आप के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय मिर्जापुर पर जोरदार प्रदर्शन किया गया और महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी मिर्जापुर को सौप कर तत्काल 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की गई जिला मुख्यालय मिर्जापुर पर प्रदर्शन के पूर्व आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के इस निर्णय के विरोध में जुलूस निकालकर और जोरदार नारेबाजी करके अपना विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दिया कि यदि प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की छात्र विरोधी निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी इसको लेकर पूरे प्रदेश में बृहत आंदोलन करेगी प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि सरकार 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करके 27308 मदिरालय खोलना का कार्य कर रही है सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने के लिए प्राथमिक स्तर पर ही बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का कार्य कर रही है और सरकार बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करके लोकतंत्र में सवाल ना पूछने की प्रवृत्ति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है आम आदमी पार्टी सरकार के इस निर्णय के खिलाफ पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुनियादी सुविधाओं से भी प्रदेश की जनता को महरूम करना चाहती है 27000 विद्यालय को बंद करने का निर्णय तानाशाही पूर्ण निर्णय है और सरकार मिर्जापुर जनपद में 225 विद्यालय को मर्ज करने के नाम पर बंद करने का कार्य कर रही है आम आदमी पार्टी प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय के गांव में जनता के साथ मिलकर शिक्षा के अधिकार को बचाने के लिए आंदोलन करेगी योगी सरकार मधुशाला खोलकर पाठशाला बंद करने की राजनीति कर रही है जिसे आम आदमी पार्टी नहीं होने देगी प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला महासचिव संतोष कुमार पांडे ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति को सुधारने के बजाय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी है सरकार 135000 सहायक शिक्षकों और 27000 प्रधानाध्यापकों के पद को समाप्त करने की रणनीति पर काम कर रही है जिसे आम आदमी पार्टी सफल नहीं होने देगी प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रमाशंकर साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति एवं नियत दोनों ही जन विरोधी है सरकार लाखों छात्रों और शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है शिक्षा का गुणवत्ता सुधारने के बजाय योगी सरकार विद्यालयों को बंद करने का कार्य कर रही है जो जन विरोधी है आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जयप्रकाश सेठ जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी पटेल जिला अध्यक्ष महिला विंग राज बहादुर मौर्य संतोष सोनी भोलानाथ बिहार जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ मिर्जापुर सुरेश कुमार सिंह रामबाबू यादव रमेश कुमार गुप्ता संतोष विश्वकर्मा सत्येंद्र सिंह जवाहरलाल हेमंत सिंह आनंद कुमार सिंह इलियास अहमद मोहम्मद आरिफ सीमा प्रजापति नियाजुल्लाह खान आजाद संजय गुप्ता छोटेलाल तिवारी शहजादे सत्यम त्रिपाठी सोमनाथ यादव संतोष यादव उत्तम द्विवेदी राजू तिवारी जितेंद्र भारती रविंद्र कुमार निर्मला देवी राधा देवी गुड़िया पूनम चंद्रावती शकुंतला देवी शीला देवी निर्मला देवी महेश कुमार जितेंद्र कुमार भारती ऋषि श्रीवास्तव हेमंत कुशवाहा इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“