मीरजापुर पुलिस ने चोरी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया
मीरजापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त चंदन कुमार पुत्र रमेश गौड़ निवासी गोडथरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गोड़थरा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी गई 1 अदद शिवलिंग और 1 अदद त्रिशूल बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: चंदन कुमार
- पिता का नाम: रमेश गौड़
- निवासी: गोडथरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर
- उम्र: करीब 26 वर्ष
- गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम: उप-निरीक्षक सुरेश सिंह यादव, रमेश प्रसाद पाण्डेय, मुख्य आरक्षी मनोज यादव, मनीष सिंह, रणजीत सिंह थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ¹.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“