युवती ने पिया कीटनाशक हालत गंभीर
मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में गुरुवार की सुबह जहरीला पदार्थ पीने से महिला की हालत बिगड़ी परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव निवासी 18 वर्षीय युवती के घर से किसी बात को लेकर डांट फटकार लगा दिया जिससे नाराज होकर युवती ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया कुछ देर बाद मुंह से झाग निकलता देख, परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि घर में रखा कीटनाशक जहर का युवती ने सेवन कर लिया है इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पवन कुमार कश्यप ने बताया कि युवती का इलाज किया जा रहा है हालत गंभीर बनी हुई है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“