चिल्ह मिर्जापुर के चिल्ह घाट पर दो बच्चो के साथ स्नान करने गया 14 वर्षीय बालक गंगा में डूबा
विदित हो कि मोहम्मद इमरान उम्र 14 वर्ष लहंगपुर का रहने वाला था और दलापट्टी में रहकर मदरसा हॉस्टल में पढ़ाई करता था स्कूल आने के बाद घर पर से दो बच्चे साहब, हसमैन बसही निवासी बच्चों के साथ टहलने हेतु गंगा तट गया था जहां पर वह नदी में स्नान करने गया और डूब गया जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई भारी संख्या में ग्रामीण व मदरसे के अध्यापक घटना स्थल पर पहुंच गए थे 112 न. पुलिस बल भी मौके पर मौजूद थी गोताखोरों को बुलाया गया था खोजबीन जारी था लेकिन समाचार लिखने तक डूबे बालक की खोज नहीं हो सकी थी मौके पर पहुंचे मदरसा संचालक ने कहा कि दोनों बच्चे स्कूल से भागे थे
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“