नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका ने कठोर कदम उठाने की शुरुआत की
- मंदिर के पास भवन का मलवा फेंकने वाले भवन स्वामी पर लगाया 500 का जुर्माना
नगर पालिका परिषद मीरजापुर ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में बुंदेलखंडी वार्ड के बूढ़ेनाथ मंदिर के पास मलबा फेंकने वाले भवन स्वामी पर ₹500 का जुर्माना लगाया गया है।
नगर पालिका की कार्रवाई
नगर पालिका परिषद के सीएसआई मनोज सेठ ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिव मंदिरों और कांवड़ यात्रा मार्गों पर गंदगी फैलाने और मलबा फेंकने पर कार्रवाई की जाएगी।
अन्य स्थानों पर भी होगी कार्रवाई
नगर पालिका परिषद ने चेतावनी दी है कि अन्य स्थानों पर भी निरीक्षण कर ऐसी ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर पालिका परिषद का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखना है।
निर्देश
ईओ जी लाल के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने यह कार्रवाई की है। नगर पालिका परिषद का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी ने भी यदि मार्ग पर गंदगी पढ़ाई तो उसके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“