अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम नोडल अधिकारी ने किया सीज
मड़िहान तहसील क्षेत्र के कलवारी बाजार में अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम किया गया सीज नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को मड़िहान सीएचसी में कराया गया भर्ती।
कलवारी बाजार में वगैर डिग्री के नर्सिंग होम चलाया जा रहा था क्षेत्र के सरकारी चिकित्सालयों पर तैनात आशा बहुएं मोटी रकम कमाने के चक्कर में प्रसव कराने वाली महिलाओं को नर्सिंग होम संचालकों से मिलकर भर्ती कराती थी शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने से कतराता था मंगलवार को प्रसव कराने के लिए रामपुर रेक्सा निवासी सीमा बेगम का आपरेशन कर प्रसव कराया गया जिसमें नवजात शिशु की मौत होने पर पति मुहम्मद सुल्तान की शिकायत पर शनिवार को नोडल अधिकारी अवधेश कुमार टीम के साथ संगम हॉस्पिटल पहुंचे
शिकायतकर्ता पीड़ित महिला से पूछताछ करने के बाद जांच में पाया कि भर्ती मरीजों से मोटी रकम लेकर कि नर्सिंग होम संचालक अप्रशिक्षित चिकित्सकों से आपरेशन कराकर प्रसव करता था जबकि नर्सिंग होम संचालक शिवकुमार के पास आयुर्वेदाचार्य की डिग्री है अस्पताल एलोपैथ की दवा से संचालित किया जा रहा था जिसपर जांच टीम ने नर्सिंग होम को सीज कर दिया वहीं अस्पताल में भर्ती महिला सोनभद्र जिले के पेढ़ निवासी शब्बीर की पत्नी शाहिदा, शिव की पत्नी फूलमती व पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया जांच टीम में नवनीत सिंह,राजेंद्र कुमार,उपनिरीक्षक अरुण पाठक व पुलिस कर्मी मौजूद रहे इस कार्रवाई से अन्य नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
