चील्ह। कोन ब्लॉक के ग्राम सभा चिल्ह बाजार में ऐतिहासिक शहादत का पर्व मोहर्रम पर ढोल ताशे का कंपटीशन बड़े ही जोरदार ढंग से चिल्ह बाजार में संपन्न हुआ। हुसैनिया कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विजय शंकर केसरी को बैच लगाकर स्वागत किया गया, पंच कमेटी निर्णायक मंडल के अध्यक्ष भी विजय शंकर केसरी को बनाया गया। निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से देवी प्रसाद मोदनवाल, पप्पू उर्फ आजाद, फउलर मंसूरी,पिंटू रहे हुसैनिया कमेटी के द्वारा लकड़ी लड़ने के साथ-साथ ढोल ताशा का जबरदस्त कंपटीशन हुआ। जिसमें विभिन्न स्थानों से बहुत से ढोल ताशा के कमेटी वाले उपस्थित हुए सभी ने अपना अपना अच्छा परफॉर्मेंस किया । निर्णायक मंडल को निर्णय लेना कठिन था बारीकी से ध्यान देने पर सबसे सुपर फास्ट कमेटी भटवा की पोखरी को प्रथम विजेता के रूप में घोषित किया गया जिसमें कमेटी के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ निर्णायक मंडल अध्यक्ष विजय शंकर केसरी द्वारा प्रथम विजेता टीम को शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मोहर्रम का त्योहार बहुत ही खुशनुमाऔर आपसी भाईचारे के साथ सकुशल संपन्न हुआ।इस अवसर पर हुसैनिया कमेटी के अध्यक्ष पप्पू आजाद, फउलर मंसूरी, कलाम मंसूरी, रोशन अली मंसूरी, सोनू मंसूरी, मोनू मंसूरी, राजू,मियां, लकी मंसूरी, मल्लू मंसूरी,अमजद अली, रिंच्चू आदि बहुत से कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“