मिर्जापुर में सपा ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की 17वीं पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद भावुक होकर नमन किया गया।
आदर्श यादव ने की चंद्रशेखर जी की सराहना
सपा के जिला महासचिव आदर्श यादव ने कहा कि चंद्रशेखर जी उसूल के पक्के और मानवीय संवेदना से परिपूर्ण थे। वे आडंबर और दिखावे से कोसों दूर थे। उनकी यही खासियत लोगों से उनका सीधा और गहरा जुड़ाव बनाती रहीं। आदर्श यादव ने कहा कि चंद्रशेखर जी समाजवाद और लोकतंत्र के प्रति सदा समर्पित रहने वाले राजनीतिक व्यक्तित्व थे।
चंद्रशेखर जी जैसे होना आसान नहीं
आदर्श यादव ने कहा कि वर्तमान भारत की तपती हुई राजनीति में आसान नहीं है चंद्रशेखर जी जैसे हो जाना। सियासत के शिखर पर होने के बावजूद अपनी जड़ों तक गहराई से जुड़ी ऐसी शख्सियत मिलना अब मुश्किल है।
इस अवसर पर उपस्थित रहे लोग
इस अवसर पर मन्टू मिश्रा, शिव कुमार यादव, रामजी यादव, सौरभ पटेल, अभय यादव, शशंांक यादव, जीत बहादुर पाल, विजय मौर्या, गगन मौर्या, मनोज चैहान, राजकुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे .
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
