मुख्यमंत्री के अभियान में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया वृक्षारोपण
मीरजापुर।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधारोपण कराने को लेकर अभियान चलाया है।इस अभियान को लेकर नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्य किया जा रहा है।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने भी विंध्याचल के एसटीपी पहुंचकर वृक्षारोपण किया।इस वृहद अभियान के अंतर्गत सभासदों,ईओ जी लाल एवं अन्य अधिकारियों ने भी एसटीपी प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री जी के इस वृहद अभियान को सफल बनाने के लिए पालिका द्वारा कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का यही ड्रीम है कि अपना उत्तर प्रदेश हरा भरा हो।वृक्ष धरा का भूषण है और इसके लगाने से प्रदूषण दूर होता है।आज के समय में जिस तरह का वातावरण है,जरूरी है कि नगर के नागरिक अपने नागरिक कर्तव्यों को समझते हुए एक पेड़ अपने मां के नाम पर लगाए,जैसा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के लोगो से आह्वाहन किया है।यदि हम एक पेड़ अपने मां के नाम से लगाते है तो आने वाली पीढ़ियों को प्रदूषित वातावरण से बचा सकते है और उनके लिए स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर सकते है।
वृक्षारोपण करने से स्वच्छ वातारण,स्वस्थ समाज और देश का निर्माण हो सकेगा।ईओ जी लाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा टांडा जलाशय,लंका की पहाड़ी,रामपुर मड़वा,नगर के विभिन्न पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया जा रहा है।शासन द्वारा दिये गए लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराया जा रहा है,जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके।इस मौके पर सभासद अमित मिश्रा,राजकुमार दुबे,शरद सरोज,कृष्ण कुमार पाण्डेय,गोवर्धन निषाद,ईओ जी लाल,जलकल अभियंता ओमप्रकाश राम,ए.ई विपिन मिश्रा,जेई जटाशंकर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
