चील्ह मिर्जापुर -औराई मार्ग पर शेषडड़िया गांव के पास खड़े ट्रक में पीछे से ट्रेलर ने मारा धक्का । ट्रेलर चालक की मौत ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग के शेषडड़िया गांव के पास वाहनों की कतार लगी हुई थी कि शुक्रवार की सुबह लगभग 5:00 बजे औराई से मिर्जापुर की तरफ जा रही खाली ट्रेलर शेषडड़िया के पास खड़ी ट्रक में पीछे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रेलर का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । ट्रेलर का इंजन छतिग्रस्त हो जाने के कारण ट्रेलर चालक शंभू प्रसाद साकेत 28 पुत्र तुलसी साकेत निवासी मिशिगवा, थाना हनुमना, जनपद मऊगंज, मध्य प्रदेश को गंभीर चोंट लगी ।जिससे ट्रेलर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पाते ही चील्ह थाना प्रभारी विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रेलर के इंजन के बीच फंसा चालक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की जानकारी चालक के परिजन को दिया। घटना की जानकारी पाते ही चालक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस गए हैं। चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया की चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।तथा ट्रक एवं ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है तथा ट्रक चालक घटना के पश्चात फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
